17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…..बेचने पर 1500, पीने पर 1000 का जर्माना

फोटो 7गिद्दी7-उपस्थित ग्रामीणप्वाइंटर…शराबखोरी के खिलाफ ग्रामीणों का अभियान गिद्दी(हजारीबाग). शराब विक्रेता से 1500 रुपये तथा पीने के दौरान पकडे़ गये लोगों से 1000 रुपये आर्थिक दंड लिया जायेगा. सेनेगढ़ा गांव के पाहन टोला में ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक कर यह निर्णय लिया है. ग्रामीणों के इस निर्णय से शराब विक्रेता व शराब सेवन करने […]

फोटो 7गिद्दी7-उपस्थित ग्रामीणप्वाइंटर…शराबखोरी के खिलाफ ग्रामीणों का अभियान गिद्दी(हजारीबाग). शराब विक्रेता से 1500 रुपये तथा पीने के दौरान पकडे़ गये लोगों से 1000 रुपये आर्थिक दंड लिया जायेगा. सेनेगढ़ा गांव के पाहन टोला में ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक कर यह निर्णय लिया है. ग्रामीणों के इस निर्णय से शराब विक्रेता व शराब सेवन करने वालों में हड़कंप मच गया है. बैठक में ग्रामीणों ने शराब विक्रेता व पीने वालों को चेतावनी दी है कि वे जल्द नहीं सुधरेंगे, तो ग्रामीण कार्रवाई पर उतरेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि शराबखोरी से समाज व परिवार टूट रहा है. शराब की लत युवकों में भी बढ़ रही है. बैठक में कहा गया कि किसानों के खेत में मवेशी घुस कर फसल बरबाद कर देते हैं. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है. इस पर निर्णय लिया गया कि जिनका मवेशी फसल को बरबाद करेगा, उससे 500 रुपये आर्थिक दंड लिया जायेगा. इससे संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता रमेश महतो ने की व संचालन माणिकलाल महतो ने किया. बैठक में वार्ड सदस्य अशोक मुंडा, दिनेश महतो, राम पाहन, मंगल मुंडा, रामवृक्ष, राजू, जीतेंद्र कुमार, राजकुमारी देवी, मंजू देवी, पुष्पा देवी, अनिता देवी, आशा देवी, सरस्वती देवी, नीलू देवी, नमीता, आनंद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें