….अंतर क्षेत्रीय हॉकी टीम का चयन
7बीएचयू-4-खिलाडि़यों से हाथ मिलाते जीएम.आज होगी टीम रवाना.भुरकुंडा. सेंट्रल सौंदा मैदान में चल रहे हॉकी खिलाडि़यों का प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ. बरका-सयाल के जीएम आइसी मेहता ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. कहा कि बरका-सयाल की टॉकी टीम अपने पिछले प्रदर्शन को जरूर दोहराने में कामयाब रहेगी. उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों को सभी तरह […]
7बीएचयू-4-खिलाडि़यों से हाथ मिलाते जीएम.आज होगी टीम रवाना.भुरकुंडा. सेंट्रल सौंदा मैदान में चल रहे हॉकी खिलाडि़यों का प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ. बरका-सयाल के जीएम आइसी मेहता ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. कहा कि बरका-सयाल की टॉकी टीम अपने पिछले प्रदर्शन को जरूर दोहराने में कामयाब रहेगी. उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों को सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. बरका-सयाल की 18 सदस्यीय टीम में नरेश कुम्हार, किशोर मिंज, मोती राम मुर्मू, द्वारा मांझी, सोमरा उरांव, बाबू मुर्मू, रंजीत एक्का, रमेश हांसदा, मिथिलेश मांझी, डी करमाली, जीतराम मुर्मू, रामदेव राम, कृष्णा करमाली, मनोज हेंब्रम, राजू मुर्मू, मदन कुमार, देवीलाल सोरेन, संजय सोरेन शामिल हैं. टीम मैनेजर सोनाराम ने बताया कि टीम संतुलित व मजबूत है. 9-11 जनवरी को रजरप्पा में आयोजित अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए टीम गुरुवार को रवाना होगी. मौके पर एसओपी वीएसपी सिन्हा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह आदि उपस्थित थे.