profilePicture

..ट्रक दुर्घटना में बाल-बाल बचे लोग

7बीएचयू-2-दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोग.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत हेहल चौक पर अनियंत्रित ट्रक एक दुकान से टकरा गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच01बीजे 9696) भुरकुंडा की ओर से चावल अनलोड कर रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान आगे चल रहे बाइक द्वारा अचानक ब्रेक लगाये जाने से ट्रक असंतुलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

7बीएचयू-2-दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोग.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत हेहल चौक पर अनियंत्रित ट्रक एक दुकान से टकरा गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच01बीजे 9696) भुरकुंडा की ओर से चावल अनलोड कर रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान आगे चल रहे बाइक द्वारा अचानक ब्रेक लगाये जाने से ट्रक असंतुलित हो गया. ट्रक सड़क पर बने डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दाहिने ओर चला गया. ट्रक ने मनोज साव की बंद दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान दुकान के पास खड़े कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. दुकान क्षतिग्रस्त हुआ है. इधर, बरकाकाना ओपी पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version