कराटेकारों के चयन व टीम गठन पर चर्चा
7 आर-जी-बैठक में मौजूद सीनियर कराटेकार.रामगढ़ जिला कराटे डू एसोसिएशन की बैठक रामगढ़. रामगढ़ डिस्ट्रक्टि कराटे डू एसोसिएशन की बैठक बुधवार को फुटबॉल मैदान में हुई. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान नरेंद्र सिन्हा ने की. संचालन महासचिव सेंसी शशि पांडेय ने किया. बैठक में 16 से 18 जनवरी तक रांची के होटवार स्थित खेलगांव में […]
7 आर-जी-बैठक में मौजूद सीनियर कराटेकार.रामगढ़ जिला कराटे डू एसोसिएशन की बैठक रामगढ़. रामगढ़ डिस्ट्रक्टि कराटे डू एसोसिएशन की बैठक बुधवार को फुटबॉल मैदान में हुई. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान नरेंद्र सिन्हा ने की. संचालन महासचिव सेंसी शशि पांडेय ने किया. बैठक में 16 से 18 जनवरी तक रांची के होटवार स्थित खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न वर्गों के अनुसार कराटेकारों के चयन व टीम गठित करने पर चर्चा की गयी. बैठक में गौरीशंकर महतो, अंजन प्रसाद, संजय सोनकर, सुमित कुमार, नेपाल विश्वकर्मा, प्रदीप नायक, विनय रंजन, राहुल पांडेय, अरुण साव, सुमित सिंह, धृति बोस, बबलू महतो समेत अन्य मौजूद थे.