वार्षिक सूची तैयार की गयी

8 कुजू बी: ग्रामसभा में उपस्थित लोग.कुजू. मनरेगा के तहत वार्षिक योजना 2015/16 की सूची तैयार करने को लेकर गुरुवार को करमा उत्तरी समुदायिक भवन में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया आयशा खातून व संचालन रोजगार सेवक ने किया. ग्रामसभा में जनप्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:02 PM

8 कुजू बी: ग्रामसभा में उपस्थित लोग.कुजू. मनरेगा के तहत वार्षिक योजना 2015/16 की सूची तैयार करने को लेकर गुरुवार को करमा उत्तरी समुदायिक भवन में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया आयशा खातून व संचालन रोजगार सेवक ने किया. ग्रामसभा में जनप्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान लोगों ने कूप निर्माण, समतलीकरण, तालाब निर्माण, बकरी पालन, गाय पालन, सूअर शेड, हौदा व खेत का मेढ़ निर्माण कराने की सर्वसम्मति से सूची तैयार की. वहीं करमा दक्षिणी पंचायत में भी ग्रामसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपमुखिया प्रेमचंद मुंडा व संचालन पंसस डोमन ठाकुर ने किया. मौके पर नासिर हुसैन, शंकर महतो, अफजल हुसैन, महादेव मुंडा, तेजू राम, कमल महतो, निर्मल मुंडा, मदन मुंडा, केदार रविदास, राजू महतो, शौकत अंसारी, अब्दुल हादी, राकेश महतो, बल्कू महतो, धनेश्वर महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version