..पंचायतों को मिले बिजली बिल जमा करने का अधिकार : किशोर

समाचार का फोटो फाइल 8पीटीआर-ए में मुखिया किशोर कुमार महतोपतरातू. पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के चार वर्ष बाद भी जन प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार नहीं मिल सका है. अभी भी सारे जगहों पर बिचौलियों का बोलबाला जारी है. जन प्रतिनिधि अपने संबंधित पंचायतों में समुचित विकास करने में सक्षम नहीं है. उक्त बातें कटिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:02 PM

समाचार का फोटो फाइल 8पीटीआर-ए में मुखिया किशोर कुमार महतोपतरातू. पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के चार वर्ष बाद भी जन प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार नहीं मिल सका है. अभी भी सारे जगहों पर बिचौलियों का बोलबाला जारी है. जन प्रतिनिधि अपने संबंधित पंचायतों में समुचित विकास करने में सक्षम नहीं है. उक्त बातें कटिया बस्ती पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ के सचिव किशोर कुमार महतो ने कही. उन्होंने नये सरकार से मांग की है कि पंचायत के प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाया जाय. श्री महतो ने कहा कि पतरातू क्षेत्र में बिजली बिल जमा करने के लिए कार्य लिये गये फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यावधि दिसंबर में समाप्त हो चुकी है. जनवरी माह से बिजली बिल जमा करने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अगर बिजली बिल जमा करने के लिए पंचायत भवन में व्यवस्था की जाती है तो लोग आसानी से अपने संबंधित पंचायत में बिल जमा कर सकेंगे. इससे रेवेन्यू का ज्यादा-से-ज्यादा कलेक्शन भी संभव होगा. लोग परेशानियों के कारण बिल जमा करने में कोताही भी करते हैं. परंतु इसका अधिकार अगर पंचायत को दिया जाय तो लोग आसानी से अपना बिल जमा कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version