एसओपी के तबादले की मांग, जीएम को पत्र

उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र संयुक्त क्षेत्रीय यूनियन के महा गंठबंधन के नेताओं ने प्रक्षेत्र के जीएम को पत्र लिखा है. पत्र पर अखिल झारखंड श्रमिक संघ, दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने मांग की है कि सूचना के अनुसार, एसओपी (उप महाप्रबंधक कार्मिक) वीएसपी सिन्हा के कार्यालय एवं आवास पर सीबीआइ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:02 PM

उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र संयुक्त क्षेत्रीय यूनियन के महा गंठबंधन के नेताओं ने प्रक्षेत्र के जीएम को पत्र लिखा है. पत्र पर अखिल झारखंड श्रमिक संघ, दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने मांग की है कि सूचना के अनुसार, एसओपी (उप महाप्रबंधक कार्मिक) वीएसपी सिन्हा के कार्यालय एवं आवास पर सीबीआइ का छापा पड़ा है. वे आरोपित भी हैं. प्रावधान के मुताबिक ऐसे अधिकारी का स्थानांतरण होना आवश्यक है. पत्र में आगे कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर श्री सिन्हा को बरका-सयाल से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये, अन्यथा बाध्य होकर क्रमवार आंदोलन किया जायेगा. औद्योगिक शांति भंग होगी, इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. पत्र पर संजीव कुमार, सतीश सिन्हा, सुखदेव प्रसाद के हस्ताक्षर हैं. पत्र की कॉपी सीसीएल सीएमडी, निदेशक कार्मिक, मुख्य सतर्कता अधिकारी को भी भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version