..महिलाओं ने शराब फेंकी, विक्रेता से आर्थिक दंड लिया
चेतावनी देकर छोड़ाफोटो 8गिद्दी1-शराब गिराती महिलाएंगिद्दी(हजारीबाग). सयाल टिपला से मोटरसाइकिल पर शराब लेकर बिक्री करने पहुंचे एक व्यक्ति को नारी मुक्ति मोरचा की महिलाओं ने गुरुवार को नवादा खटाल गिद्दी में पकड़ा. महिलाओं ने उससे 3001 रूपये आर्थिक दंड लिया और शराब लेकर जमीन पर गिरा दिया. महिलाओं ने शराब विक्रेता को गिद्दी इलाके में […]
चेतावनी देकर छोड़ाफोटो 8गिद्दी1-शराब गिराती महिलाएंगिद्दी(हजारीबाग). सयाल टिपला से मोटरसाइकिल पर शराब लेकर बिक्री करने पहुंचे एक व्यक्ति को नारी मुक्ति मोरचा की महिलाओं ने गुरुवार को नवादा खटाल गिद्दी में पकड़ा. महिलाओं ने उससे 3001 रूपये आर्थिक दंड लिया और शराब लेकर जमीन पर गिरा दिया. महिलाओं ने शराब विक्रेता को गिद्दी इलाके में शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार नारी मुक्ति मोरचा की बलबिंदर कौर व मुन्नी सिंह को किसी ने सूचना दी कि सयाल टिपला से राजू महतो नामक एक व्यक्ति मोटरसाइकिल (जेएच02एल-6245) से 30 लीटर देसी शराब लेकर पहुंचा है. महिलाओं ने उसे गिद्दी में रूकवाया. पूछताछ करने पर उसने महिलाओं को बताया कि वह बुंडू गांव शराब बेचने जा रहे है. महिलाओं ने उससे शराब लेकर जमीन पर गिरा दिया. महिलाओं ने कहा कि शराबखोरी के खिलाफ में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. गिद्दी कॉलोनी क्षेत्र में किसी को शराब पीने व बिक्री करने नहीं दी जायेगी.