कबड्डी प्रतियोगिता का खिताबसीबी ग्रुप को
फोटो – 9 घाटो -1 विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते मुख्य अतिथि घाटोटांड़.टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में शुक्रवार को आयोजित अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में सीबी गु्रप की टीम ने जेनरल सर्विसेज की टीम को हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. डिवीजन के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में पांच टीमें इंजीनियरिंग […]
फोटो – 9 घाटो -1 विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते मुख्य अतिथि घाटोटांड़.टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में शुक्रवार को आयोजित अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में सीबी गु्रप की टीम ने जेनरल सर्विसेज की टीम को हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. डिवीजन के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में पांच टीमें इंजीनियरिंग सर्विसेज, जेनरल सर्विसेज, सीबी ग्रुप, क्वायरी एसीडी व क्वायरी एसइबी शामिल हुईं. सेमीफाइनल में सीबी गु्रप की टीम ने इंजीनियरिंग सर्विसेज को हरा कर व जेनरल सर्विसेज ने क्वायरी एसइबी टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में सीबी ग्रुप की टीम ने जेनरल सर्विसेज को पराजित कर दोबारा खिताब पर कब्जा किया. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर इंजीनियरिंग विभाग के हेड आरए सिंह, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद, सचिव एसएसपी सिंह, राजीव रंजन सिंह, एसके मिश्रा, रामानुज सिंह, जेपी सिंह, दुखिया मांझी, मो रफीक आदि उपस्थित थे.