झारखंड के आंदोलनकारियों की हुई जांच

आयोग को भेजा जायेगा रिपोर्ट फोटो फाइल : 9 चितरपुर ई प्रखंड कार्यालय में जांच करते अधिकारी चितरपुर. चितरपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के आंदोलनकारियों के कागजात की जांच की गयी. शिविर में रामगढ़ के अपर समाहर्ता डिगेश्वर तिवारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणेश कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:02 PM

आयोग को भेजा जायेगा रिपोर्ट फोटो फाइल : 9 चितरपुर ई प्रखंड कार्यालय में जांच करते अधिकारी चितरपुर. चितरपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के आंदोलनकारियों के कागजात की जांच की गयी. शिविर में रामगढ़ के अपर समाहर्ता डिगेश्वर तिवारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणेश कुमार व कार्यालय सहायक रामप्रवेश कुमार उपस्थित थे. इस दौरान चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के वसीरउद्दीन अंसारी, सुरेश मांझी, मंगल ओहदार, कोलेश्वर प्रसाद महतो, सुरेश राम, एस अहमद, रोहन लाल मानकी, बिरसा मुंडा, अमानउल्लाह, रहमान खान, नकुल राम, इम्तियाज अली, वादुल्लाह, सैफुल इसलाम, देवकी महतो, चुट्टू स्वर्णकार, जगन्नाथ महतो व सतीश कुमार के कागजात की जांच की गयी. इस बाबत अपर समाहर्ता श्री तिवारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आयोग को भेजा जायेगा. बताते चले कि सरकार ने झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मान व पेंशन देने की घोषणा की है. इसे लेकर यह प्रक्रिया शुरू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version