माकपा का जिला सम्मेलन 16 को गोला में
भुरकुंडा. माकपा का रामगढ़ जिला सम्मेलन 16 जनवरी को गोला में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए माकपा के जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने कहा कि गोला प्रखंड क्षेत्र किसान बहुल है. इसलिए यह सम्मेलन यहां पर कराने का निर्णय लिया गया है. इस प्रखंड में भैरवी सिंचाई योजना अधर में लटकी हुई […]
भुरकुंडा. माकपा का रामगढ़ जिला सम्मेलन 16 जनवरी को गोला में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए माकपा के जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने कहा कि गोला प्रखंड क्षेत्र किसान बहुल है. इसलिए यह सम्मेलन यहां पर कराने का निर्णय लिया गया है. इस प्रखंड में भैरवी सिंचाई योजना अधर में लटकी हुई है. जिसके कारण लोगों का पलायन हो रहा है. बताया कि सम्मेलन में राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, सुधीर दास, डीडी रामानंदन उपस्थित रहेंगे.