सोहराय पर्व मिलन समारोह 16 को

गिद्दी(हजारीबाग). कनकी गांव के असनागढ़ा टोला में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कार्तिक टुडू ने की व संचालन सावन हांसदा ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से 16 जनवरी को असनागढ़ा फुलहर टोला में सोहराय पर्व मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रशासनिक पदाधिकारी संग्राम बेसरा उपस्थित रहेंगे. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:02 PM

गिद्दी(हजारीबाग). कनकी गांव के असनागढ़ा टोला में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कार्तिक टुडू ने की व संचालन सावन हांसदा ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से 16 जनवरी को असनागढ़ा फुलहर टोला में सोहराय पर्व मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रशासनिक पदाधिकारी संग्राम बेसरा उपस्थित रहेंगे. बैठक में इस समारोह को सफल बनाने के लिए कई बिंदूओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में रतिलाल मरंाडी, पतिलाल मरांडी, सुरेश मरांडी, वासुदेव टुडू, ब्रजेश मरांडी, लालजी सोरेन, सुखमल मरांडी, संझलू मांझी, चारो मांझी, महावीर मांझी, भगत टुडू आदि उपस्थित थे.