…सीआरपी बीआरपी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
10पीटीआर-सी-बैठक में उपस्थित लोग.पतरातू. प्रखंड स्थित शिक्षा कार्यालय में सीआरपी व बीआरपी की बैठक शनिवार को बीइइओ रहमत अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व के बैठकों की समीक्षा की गयी. बीइइओ ने सभी सीआरपी व बीआरपी को तीन तीन-तीन विद्यालयों में अनुश्रवण कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रतिवेदन के […]
10पीटीआर-सी-बैठक में उपस्थित लोग.पतरातू. प्रखंड स्थित शिक्षा कार्यालय में सीआरपी व बीआरपी की बैठक शनिवार को बीइइओ रहमत अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व के बैठकों की समीक्षा की गयी. बीइइओ ने सभी सीआरपी व बीआरपी को तीन तीन-तीन विद्यालयों में अनुश्रवण कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रतिवेदन के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. विद्यालय विहीन क्षेत्र की भी जानकारी मांगी. कहा कि प्रत्येक सीआरपी व बीआरपी एक-एक विद्यालय को गोद लेकर उसमें शैक्षणिक सुधार के लिए काम करें. बैठक में बाल समागम 2014-15 के आयोजन पर भी चर्चा की गयी. बैठक में बाल पंजी का सीआरसी स्तर पर समेकित प्रपत्र जमा करने, विद्यालय वार्षिक विकास योजना का भरा हुआ प्रपत्र जमा करने, बुनियाद का भरा हुआ प्रपत्र नवंबर व दिसंबर माह का जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठके में डॉ वीरेंद्र कुमार, दशरथ ठाकुर, बीपीओ कामिनी कुमारी, किशोर साहू, चितरंजन कुमार, जगेश्वर प्रसाद साहू, नवीन कुमार, दीनानाथ रजक आदि उपस्थित थे. अगली बैठक 12 जनवरी को प्रखंड के वर्किंग हॉल में रखी गयी है. इसमें सभी प्रधानाध्यापकों को बुलाया गया है.