17 को धरना देने का निर्णय
फोटा फाइल 10आर-बैठक में मौजूद पारा शिक्षक.रामगढ़. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ रामगढ़ इकाई की बैठक बुनियादी विद्यालय रामगढ़ में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अली रजा खान व संचालन कोषाध्यक्ष श्यामा शंकर भट्टाचार्य ने किया. बैठक में बताया गया कि गोला प्रखंड के पारा शिक्षकों का मानदेय फरवरी एंव मार्च 14 तथा […]
फोटा फाइल 10आर-बैठक में मौजूद पारा शिक्षक.रामगढ़. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ रामगढ़ इकाई की बैठक बुनियादी विद्यालय रामगढ़ में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अली रजा खान व संचालन कोषाध्यक्ष श्यामा शंकर भट्टाचार्य ने किया. बैठक में बताया गया कि गोला प्रखंड के पारा शिक्षकों का मानदेय फरवरी एंव मार्च 14 तथा पतरातू का मार्च 14 का लंबित है. इस बकाया मानदेय के भुगतान के लिए निर्णय लिया गया कि 17 जनवरी को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय रामगढ़ के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. साथ ही पारा शिक्षकों के बकाये की मांग की जायेगी. बैठक में कृपाल महतो, अजय सिन्हा, लाल मोहम्मद, सलीम, मिथिलेश विश्वर्मा, बैलून करमाली, कमल राज, मिन्हाजुद्दीन अंसारी, मकेश्वर महतो, भरत कुमार, नंद किशोर राम, नवल किशोर मिश्रा, आशा देवी, हेमंत कुमार, मनोहर, धनेश्वर, सुरेंद्र मुंडा, शीला देवी समेत अनेक पारा शिक्षक मौजूद थे.