हेवी ब्लास्टिंग रोकी जायें
10बीएचयू-6-जीएम से वार्ता करते यूनियन के लोग.उरीमारी. दि झाकोमयू बरका-सयाल क्षेत्र ने शनिवार को प्रक्षेत्र के जीएम आइसी मेहता से मुलाकात कर उन्हें भुरकुंडा के बलकुदरा आउटसोर्सिंग क्वायरी में हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ दिन से यहां पर हेवी ब्लास्टिंग की जा रही […]
10बीएचयू-6-जीएम से वार्ता करते यूनियन के लोग.उरीमारी. दि झाकोमयू बरका-सयाल क्षेत्र ने शनिवार को प्रक्षेत्र के जीएम आइसी मेहता से मुलाकात कर उन्हें भुरकुंडा के बलकुदरा आउटसोर्सिंग क्वायरी में हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ दिन से यहां पर हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है. इसका प्रभाव क्वायरी से 10 किमी दायरे में पड़ने वाले गांव मदनाटांड़, कुरसे, जयनगर, बलकुदरा, सौंदा बस्ती, हुरूमगढ़ा, देवरिया, सौंदा डी, जवाहर नगर, बलकुदरा व फोरलेन के ओवरब्रिज पर पड़ रहा है. ब्लास्टिंग के कारण घर व स्कूलों में दरार पड़ रही है. पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. इस पर रोक लगायी जाये.