profilePicture

प्रतिनिधियों ने योजनाओं का चयन किया

घाटोटांड़.लइयो उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में रविवार को अलग -अलग बैठक कर पंचायत प्रतिनिधियों ने वित्तीय वर्ष (2015-16) के लिए मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का चयन किया. बैठक में कूप, तालाब, मिट्टी मोरम सड़क, शौचालय आदि निर्माण पर विचार -विमर्श कर ग्रामीणों की आवश्यकतानुसार योजनाओं का चयन किया गया. लइयो उत्तरी पंचायत में बैठक पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 6:02 PM

घाटोटांड़.लइयो उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में रविवार को अलग -अलग बैठक कर पंचायत प्रतिनिधियों ने वित्तीय वर्ष (2015-16) के लिए मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का चयन किया. बैठक में कूप, तालाब, मिट्टी मोरम सड़क, शौचालय आदि निर्माण पर विचार -विमर्श कर ग्रामीणों की आवश्यकतानुसार योजनाओं का चयन किया गया. लइयो उत्तरी पंचायत में बैठक पंचायत की मुखिया बिंदु देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें रोजगार सेवक गणेश रजक, विश्वनाथ महतो, हुलास महतो, सरयू प्रजापति, प्रदीप चौधरी, बलकु महतो, सोमा उरांव, सोना राम मांझी, लालजी मांझी आदि शामिल थे. लइयो पंचायत के तितिरमरवा में आयोजित मनरेगा योजना चयन की बैठक मुखिया पुनित रजवार की अध्यक्षता में हुई. इसमें हरि कपरदार, नेपाल रजवार, रवींद्र रजवार, राजू रजवार, जानकी रजवार, गोपाल कपरदार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version