पत्नी की हत्या कर घर के पीछे गाड़ा

दो महीने बाद हुआ घटना का खुलासा रामगढ़ (दुमका) : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के भालसुमर पंचायत के पथरिया जोबेटोला गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और लाश को अपने बेटे की सहायता से ठिकाने लगाने के लिए घर के पिछवाड़े पर गाड़ दिया. घटना का खुलासा हत्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 4:18 AM

दो महीने बाद हुआ घटना का खुलासा

रामगढ़ (दुमका) : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के भालसुमर पंचायत के पथरिया जोबेटोला गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और लाश को अपने बेटे की सहायता से ठिकाने लगाने के लिए घर के पिछवाड़े पर गाड़ दिया.

घटना का खुलासा हत्या के दो महीने बाद तब हुआ, जब इसी जोबेटोला में ब्याही गयी मृतका तालको सोरेन की बड़ी बहन बिटी सोरेन ने उसके बारे में खोजबीन की. इस दौरान तालको का पति मिस्त्री हांसदा उसका बेटा जीतलाल यही कहता रहा कि वह कहीं चली गयी है.

लेकिन जब कड़ाई से पेश आते हुए बिटी ने जीतलाल सोरेन से उसकी मां के बारे में पूछा, तब जाकर उसने मौसी को बताया कि उसकी मां तालको अब इस दुनिया में नहीं रही. वह धरती के नीचे चली गयी. घटना के दो महीने बाद पुलिस के पास पहुंची बिटी ने रामगढ़ थाने में पहुंचकर गायब हुई बहन की हत्या की आशंका जताते हुए सोमवार को पुलिस को सूचना दी.

गांव पहुंचकर पुलिस ने जीतलाल की निशानदेही पर गड्ढे से मृतका तालको सोरेन (45 वर्ष) का कंकाल बरामद कर लिया. पुलिस ने मामले में तालको सोरेन के पति मिस्त्री हांसदा तथा बेटे जीतलाल हांसदा को हिरासत में ले लिया है. लाश को फोरेंसिक जांच के लिए धनबाद भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version