लीड)जिला में कांग्रेस 50 हजार सदस्य बनायेगी

11बीएचयू-4-लगाया गया सदस्यता कैंप.फ्लैग-कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू, जिलाध्यक्ष ने कहा 485 नये सदस्यों ने ली सदस्यता भुरकुंडा.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने रामगढ़ जिला में सदस्यता अभियान शुरू किया है. इसके तहत भुरकुंडा में रविवार को कैंप लगा कर अभियान चलाया गया. रविवार को 485 नये सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली. मौके पर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

11बीएचयू-4-लगाया गया सदस्यता कैंप.फ्लैग-कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू, जिलाध्यक्ष ने कहा 485 नये सदस्यों ने ली सदस्यता भुरकुंडा.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने रामगढ़ जिला में सदस्यता अभियान शुरू किया है. इसके तहत भुरकुंडा में रविवार को कैंप लगा कर अभियान चलाया गया. रविवार को 485 नये सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली. मौके पर जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा रामगढ़ जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान को 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना था, लेकिन चुनाव के कारण इसकी तिथि आगे बढ़ाते हुए 28 फरवरी तक कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला के पर्यवेक्षक निरंजन पासवान को बनाया गया है. बताया कि विस चुनाव से पूर्व तक 30 हजार सदस्य बनाये जा चुके थे. शेष लक्ष्य भी पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 25-25 सदस्य बनाये जायेंगे. सदस्यता अभियान के लिए जिला में सभी पदाधिकारी सक्रिय योगदान दे रहे हैं. मौके पर महिला जिला अध्यक्ष बबीता सिंह, चमनलाल, शंभु नारायण झा, रवींद्र कुमार रवि, राजेश मिश्रा, जितेंद्र महतो, रामाकांत दुबे, अवधेश दास, मो सलील, अशोक राय, राम प्रवेश शर्मा, शमशेर खान, प्यारी रेखा तिर्की, अमित राम, आरती देवी, एस खातून, मदीना बानो, कमला देवी, लालबिहारी, रूपा देवी, सरिता देवी, उदय स्वर्णकार, चिंता देवी, खलालुद्दीन, अजय राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version