सुरंगा पहाड़ पर 14 को लगेगा मेला

दुलमी.दुलमी प्रखंड के पोटमदगा गांव के सुरंगा पहाड़ में रविवार को राम राज्य मेला के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश महली ने की. संचालन गोपाल महतो ने किया. बैठक में 14 जनवरी को मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. मेला में राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की मूर्ति स्थापित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

दुलमी.दुलमी प्रखंड के पोटमदगा गांव के सुरंगा पहाड़ में रविवार को राम राज्य मेला के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश महली ने की. संचालन गोपाल महतो ने किया. बैठक में 14 जनवरी को मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. मेला में राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सुनील महतो, सुधीर कुमार मंगलेश, महतो, सुभाष ओहदार, सत्येंद्र महली, सेवधर पहान, प्रकाश महली, गौतम मुंडा, मनोहर महतो, पारसनाथ महतो, दशरथ महतो, समुद्र महतो, मुरली महतो, धनेश्वर महतो, जैनाथ करमाली, विनोद विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार, जनक महतो, प्रेमशंकर महतो, शीतल महतो, भूपनाथ महतो, प्रमोद महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version