डीसी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

कम वेतन देने व प्रताडि़त करने का आरोपचितरपुर.रामगढ़ जिला के टाटा इंडीकॉम टावर के सहयोगी वियोम के सुरक्षा गार्ड (केयर टेकर) ने डीसी को आवेदन दिया है. पत्र में कहा गया है कि वे पिछले आठ वर्षों से कार्यरत हंै. उन्हें 24 घंटे का कार्य लेकर प्रतिमाह 38 सौ 50 रुपये दिये जा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

कम वेतन देने व प्रताडि़त करने का आरोपचितरपुर.रामगढ़ जिला के टाटा इंडीकॉम टावर के सहयोगी वियोम के सुरक्षा गार्ड (केयर टेकर) ने डीसी को आवेदन दिया है. पत्र में कहा गया है कि वे पिछले आठ वर्षों से कार्यरत हंै. उन्हें 24 घंटे का कार्य लेकर प्रतिमाह 38 सौ 50 रुपये दिये जा रहे हैं. यह न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का उल्लंघन है. सभी का पीएफ और इएससीआइ का नंबर भी दिया गया है, लेकिन इसमें राशि जमा नहीं की गयी है. अक्तूबर माह से वेतन भी बकाया है. वेतन की मांग करने पर 18 सौ रुपये प्रति माह लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है. आवेदन में सुरक्षा गार्डों को पहचान पत्र देने, बकाया वेतन का भुगतान करने, इएसआइ कार्ड देने, आठ घंटे ड्यूटी देने सहित कई मांगें शामिल हैं. आवेदन में मो मकबुल, सुभाष कुमार महतो, देवेंद्र नायक, विनोद कुमार महतो, लालधन साव, कृष्णा गुप्ता, प्रेम, राजेंद्र कुमार, ईश्वर महतो, राजीव रंजन, मो रेयाज खान, शक्ति नारायण, उपेंद्र प्रसाद केसरी, संजय पांडेय, जितेंद्र कुमार, दिनेश, ओमप्रकाश, राजेश रजक सहित 42 लोगों के नाम हैं.

Next Article

Exit mobile version