निपुण बनने के लिए कड़ी मेहनत करें
कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन शिविर का आयोजन11बीएचयू-2-प्रशिक्षण लेते कराटेकार.भुरकुंडा. शोतोकान कराटे डू फेडरेशन, भुरकुंडा शाखा द्वारा रविवार को वर्कर्स क्लब रिवर साइड भुरकुंडा में एकदिवसीय कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन शिविर लगाया गया. मौके पर मुख्य प्रशिक्षक शिहान मानस सिन्हा व नरेंद्र सिन्हा कराटेकारों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के बाद कराटेकारों की ग्रेडिंग की गयी. प्रशिक्षकों […]
कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन शिविर का आयोजन11बीएचयू-2-प्रशिक्षण लेते कराटेकार.भुरकुंडा. शोतोकान कराटे डू फेडरेशन, भुरकुंडा शाखा द्वारा रविवार को वर्कर्स क्लब रिवर साइड भुरकुंडा में एकदिवसीय कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन शिविर लगाया गया. मौके पर मुख्य प्रशिक्षक शिहान मानस सिन्हा व नरेंद्र सिन्हा कराटेकारों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के बाद कराटेकारों की ग्रेडिंग की गयी. प्रशिक्षकों ने कहा कि कराटे की कला में निपुण बनने के लिए मेहनत करना जरूरी है. उन्होंने कराटेकारों से लोगों को प्रशिक्षित करने की बात कही, ताकि कराटे जैसी कला को लोग सीख सकें. ग्रेडिंग में नौवां क्यू में संगीता किस्कू, ज्योति कुमारी, संदीप तिर्की, विशाल कुमार बेदिया, सूरज कुमार, अमन कुमार, राजेश, राजू, आठवां क्यू में अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, मुस्कान, विशाल बेदिया, केशव कुमार, सातवां क्यू में कौशल, विकास, खुशी, बसंत, आजाद, गुलाम, अभिषेक, पिंकी, आनंद, छठा क्यू में सुधीर, छोटू, पांचवां क्यू में संजय, राजेश, चौथा क्यू में संजय मुंडा, तीसरा क्यू में सिकंदर सोरेन, दूसरा क्यू में राजकिशोर कुमार, अनिकेत, पहला क्यू में पवन कुमार शामिल किये गये. शिविर को सफल बनाने में सेंसाइ अंजन प्रसाद, योगेंद्र गंझू, मार्शल टुडू, रवि कुमार, सुनील मांझी, मुस्कान कुमारी, प्रदीप हांसदा, संतोष कुमार, मो इरशाद, नंदू साव आदि का योगदान रहा.