लोहरा समाज का मिलन समारोह 31 को
भुरकुंडा.आदिवासी करमाली लोहरा समाज की बैठक रविवार को न्यू बैरेक भुरकुंडा में रामबिलास करमाली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 31 जनवरी को समाज का सम्मेलन सह वनभोज आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य के कल्याण मंत्री लुइस मरांडी होंगे. बैठक में सुरेंद्र करमाली, मगनराम करमाली, रमेश […]
भुरकुंडा.आदिवासी करमाली लोहरा समाज की बैठक रविवार को न्यू बैरेक भुरकुंडा में रामबिलास करमाली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 31 जनवरी को समाज का सम्मेलन सह वनभोज आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य के कल्याण मंत्री लुइस मरांडी होंगे. बैठक में सुरेंद्र करमाली, मगनराम करमाली, रमेश करमाली, सुरेश करमाली, पंचदेव करमाली, बैजू करमाली, सुनील करमाली, कामेश्वर करमाली, राजकुमार करमाली, मनोज करमाली, संजय करमाली, नागेश्वर करमाली, रामबिनास करमाली, सुरेंद्र करमाली, शंकर करमाली, गिली करमाली, राजकुमार करमाली आदि उपस्थित थे.