कुशवाहा मिलन समारोह में शामिल होने का आह्वान
11बीएचयू-11-दौरे के क्रम में बैठक करते समाज के लोग.भदानीनगर. रजरप्पा केसरी कुंज में 25 जनवरी को कुशवाहा वनभोज सह मिलन समारोह को लेकर झारखंड कुशवाहा महासभा के रामगढ़ जिलाध्यक्ष अमर लाल महतो ने रविवार को भदानीनगर के निम्मी, चिकोर, लादी सहित भुरकुंडा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान समाज के लोगों से वनभोज में बड़ी […]
11बीएचयू-11-दौरे के क्रम में बैठक करते समाज के लोग.भदानीनगर. रजरप्पा केसरी कुंज में 25 जनवरी को कुशवाहा वनभोज सह मिलन समारोह को लेकर झारखंड कुशवाहा महासभा के रामगढ़ जिलाध्यक्ष अमर लाल महतो ने रविवार को भदानीनगर के निम्मी, चिकोर, लादी सहित भुरकुंडा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान समाज के लोगों से वनभोज में बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया. कहा कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि विधायक जयप्रकाश वर्मा, शिवपूजन मेहता, पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, देवदयाल कुशवाहा उपस्थित रहेंगे. दौरे में जिला सचिव हरिनाथ महतो, मनोहर दांगी, छेदी महतो, उमेश चंद्रा, भवानी महतो, अमरनाथ महतो, दिलीप दांगी, अर्जुन कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, संजय दांगी, सुरेश दांगी, जितेंद्र कुशवाहा, योगेश दांगी आदि शामिल थे.