वार्षिक लक्ष्य की जानकारी ली

जयंत सिन्हा ने आयकर व चेंबर के साथ की बैठक रामगढ़ : थाना चौक स्थित शिवम कांप्लेक्स सभागार में रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आयकर आयुक्त व चेंबर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मौके पर मंत्री ने आयकर आयुक्त (रामगढ़-हजारीबाग) आनंद ए खलखो से रामगढ़ जिला के वार्षिक लक्ष्य की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:05 AM
जयंत सिन्हा ने आयकर व चेंबर के साथ की बैठक
रामगढ़ : थाना चौक स्थित शिवम कांप्लेक्स सभागार में रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आयकर आयुक्त व चेंबर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मौके पर मंत्री ने आयकर आयुक्त (रामगढ़-हजारीबाग) आनंद ए खलखो से रामगढ़ जिला के वार्षिक लक्ष्य की जानकारी ली.
उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप आयकर प्राप्त करने की बात कही. रामगढ़ चेंबर अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद सिंह व सचिव विष्णु पोद्दार ने जिलावासियों को होनेवाली परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. श्री सिंह ने जिला परिवहन कार्यालय की स्थापना करने, रजिस्ट्री कार्यालय को रामगढ़ लाने, बिजुलिया व रांची रोड रेलवे पुल चौड़ीकरण करने, रामगढ़ व गोला के आसपास नयी औद्योगिक नगर के निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
छावनी परिषद की समस्याएं सूचीबद्ध करें : जयंत : केंद्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि छावनी परिषद से संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सूचीबद्ध करें. अगली बार जब वे रामगढ़ आयेंगे, तो छावनी परिषद के अधिकारियों से इस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि डीवीसी को आठ हजार करोड़ की देनदारी है. प्रदेश सरकार के पास राशि नहीं है. इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार के वित्त, ऊर्जा, राज्य सरकार व चेयरमैन के साथ वार्ता कर इसका हल निकाला जायेगा.
मौके पर राधेश्याम अग्रवाल, रणंजय कुमार कुंटू, कुमार महेश सिंह, विजय मेवाड़, गोविंद मेवाड़, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, सहदेव ठाकुर, मनोज गिरि, विनोद मिश्र सहित आयकर व चेंबर के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version