होसिर गांव में पंचायत हुई
गिद्दी(हजारीबाग). पानी के सवाल पर पिछले दिन होसिर गांव में दो परिवार वालों के बीच मारपीट हुई थी. इसकी लिखित शिकायत गिद्दी थाने से की गयी है. इसे लेकर होसिर गांव में सोमवार को एक पंचायत हुई. इसकी अध्यक्षता लखनलाल महतो ने की व संचालन तूफानी राम ने किया. पंचायत में दोनों पक्षों की बातें […]
गिद्दी(हजारीबाग). पानी के सवाल पर पिछले दिन होसिर गांव में दो परिवार वालों के बीच मारपीट हुई थी. इसकी लिखित शिकायत गिद्दी थाने से की गयी है. इसे लेकर होसिर गांव में सोमवार को एक पंचायत हुई. इसकी अध्यक्षता लखनलाल महतो ने की व संचालन तूफानी राम ने किया. पंचायत में दोनों पक्षों की बातें सुनी गयी और कई निर्णय लिये गये. इसके पश्चात मामले का निबटारा किया गया. पंचायत में दौलत महतो, अहमद काजिम, संजय राम, लोबिंद करमाली, दिनेश्वर महतो, सुजीत महतो, लोकनाथ, जैनुल अंसारी, विजय तुरी, भुवनेश्वर, जीतेंद्र आदि उपस्थित थे.