पंजाबी हिंदू बिरादरी की सांझी लोहड़ी आज
माता वैष्णो देवी की महाआरती व अग्निदेव की पूजा होगी रामगढ़. पंजाबी हिंदू बिरादरी के तत्वावधान में 13 जनवरी को सांझी लोहड़ी समारोह का आयोजन किया गया है. सांझी लोहड़ी का आयोजन माता वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में किया जायेगा. 13 जनवरी रात आठ बजे माता वैष्णो देवी की महाआरती व साढ़े सात बजे अग्निदेव […]
माता वैष्णो देवी की महाआरती व अग्निदेव की पूजा होगी रामगढ़. पंजाबी हिंदू बिरादरी के तत्वावधान में 13 जनवरी को सांझी लोहड़ी समारोह का आयोजन किया गया है. सांझी लोहड़ी का आयोजन माता वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में किया जायेगा. 13 जनवरी रात आठ बजे माता वैष्णो देवी की महाआरती व साढ़े सात बजे अग्निदेव की पूजा की जायेगी. रात आठ बजे से पंजाबी हिंदू बिरादरी के जिन घरों में विवाह व शिशु का जन्म हुआ है, वैसे दंपती को बिरादरी के बुजुर्गों द्वारा आशीर्वाद दिया जायेगा. उक्त जानकारी पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष एससी बासुदेवा व महासचिव पत्रकार महेश मारवाह ने दी.