ओके….मेले को लेकर टुसू की हुई खरीदारी
फोटो फाइल : 12 चितरपुर जे टुसू की बिक्री करते व्यवसायी सोनडीमरा.गोला प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति पर गांवों में मेला आरंभ हो जाता है. इसमें पारंपरिक रूप से टुसू की खरीदारी की जाती है. बाजारों में टुसू की बिक्री की जा रही है. महिलाएं एवं युवतियां इसकी खरीदारी कर रहे हैं. महिलाओं का कहना […]
फोटो फाइल : 12 चितरपुर जे टुसू की बिक्री करते व्यवसायी सोनडीमरा.गोला प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति पर गांवों में मेला आरंभ हो जाता है. इसमें पारंपरिक रूप से टुसू की खरीदारी की जाती है. बाजारों में टुसू की बिक्री की जा रही है. महिलाएं एवं युवतियां इसकी खरीदारी कर रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि टुसू के साथ मेले में पारंपरिक गीत गाते हुए पहुंचते हैं और नदी में इसका विसर्जन करते हैं.