…कलश यात्रा के साथ गायत्री यज्ञ का शुभारंभ किया गया
समाचार का फोटो फाइल 12पीटीआर-बी में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुपतरातू. प्रखंड के टोकीसूद में दामोदर नदी के तट पर तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ का शुभारंभ किया गया. गायत्री परिवार द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ के पहले दिन पालू, पारगढ़ा, रोचाप, टोकीसूद, टेरपा गांव के श्रद्धालुओं […]
समाचार का फोटो फाइल 12पीटीआर-बी में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुपतरातू. प्रखंड के टोकीसूद में दामोदर नदी के तट पर तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ का शुभारंभ किया गया. गायत्री परिवार द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ के पहले दिन पालू, पारगढ़ा, रोचाप, टोकीसूद, टेरपा गांव के श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं द्वारा दामोदर नदी से पवित्र जल भर कर यज्ञ स्थल पर लाया गया. जहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापना की गयी. कलश यात्रा में प्रेमनाथ महतो, संजय कुमार, राजेंद्र गिरी, रामेश्वर महतो, सूरजनाथ महतो, रघुनाथ सिंह, अवधेश सिंह, मुकेश सिंह, अजीत कुमार, अमित कुमार, विनोद मुर्मू समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.