सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प लिया
बलकुदरा आउटसोर्सिंग में मना सुरक्षा सप्ताह12बीएचयू-10-कामगारों को संबोधित करते अधिकारी.भुरकुंडा.भुरकुंडा कोलियरी की बलकुदरा आउटसोर्सिंग परियोजना में सोमवार को खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर कोनार व बीएंडके एरिया से अधिकारियों ने सुरक्षा ध्वज फहराया. सुरक्षा गीत गाया गया. सुरक्षा नियमों के पालन के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया. अधिकारियों के दल […]
बलकुदरा आउटसोर्सिंग में मना सुरक्षा सप्ताह12बीएचयू-10-कामगारों को संबोधित करते अधिकारी.भुरकुंडा.भुरकुंडा कोलियरी की बलकुदरा आउटसोर्सिंग परियोजना में सोमवार को खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर कोनार व बीएंडके एरिया से अधिकारियों ने सुरक्षा ध्वज फहराया. सुरक्षा गीत गाया गया. सुरक्षा नियमों के पालन के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया. अधिकारियों के दल ने आउटसोर्सिंग कार्यों का मुआयना किया. अधिकारियों ने कहा कि खनन कार्यों के दौरान सुरक्षा सबसे अहम होती है. इसकी अनदेखी किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए. सुरक्षा नियमों का पूर्णत: पालन करने के लिए पांच कामगार पी सत्यनारायण, महेश रेड्डी, जयलाल मांझी, राजाराम मांझी, वीरेंद्र पंडित को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अधिकारी चीफ मैनेजर इएंडएम कैलाश कुमारी, सीनियर मैनेजर माइनिंग दीपक कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, सुरेश रजक, पीओ पीके सिन्हा, मैनेजर एएन सिंह, टीपी सिंह, आलोक बेहरा, नवीन कुमार, संजीव कुमार यादव, अंकुर कुमार, रंजन कुमार, रामस्वरूप गोस्वामी, अमरेंद्र कुमार सिंह, अमित पांडेय, मनोज राम, सुधीर सिंह, प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र रेड्डी, रामा रेड्डी, शेखर आदि उपस्थित थे.