मुखिया ने धोती व साड़ी का वितरण किया

फोटो फाइल : 12 चितरपुर आई साड़ी, धोती देते मुखियासोनडीमरा. गोला प्रखंड की नावाडीह पंचायत के सोनडीमरा के दशरथ महतो की जनवितरण प्रणाली दुकान में 303, गोविंदपुर में छत्रु महतो की दुकान में 275, संगम महिला विकास संघ की दुकान के 120 लाभुकों के बीच मुखिया राजकिशोर कोटवार ने धोती-साड़ी का वितरण किया. मुखिया श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:02 PM

फोटो फाइल : 12 चितरपुर आई साड़ी, धोती देते मुखियासोनडीमरा. गोला प्रखंड की नावाडीह पंचायत के सोनडीमरा के दशरथ महतो की जनवितरण प्रणाली दुकान में 303, गोविंदपुर में छत्रु महतो की दुकान में 275, संगम महिला विकास संघ की दुकान के 120 लाभुकों के बीच मुखिया राजकिशोर कोटवार ने धोती-साड़ी का वितरण किया. मुखिया श्री कोटवार ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए है. मौके पर छुटू रजवार, प्रयाग मुंडा, कौशल्या देवी, अफरोज बानो, बरसो देवी, गोविंद महतो, सुभाष महतो आदि शामिल थे. वहीं, कोनारडीह में गगन महिला विकास संघ के तत्वावधान में 250 लाभुकों के बीच फुलो देवी ने वस्त्रों का वितरण किया. मौके पर जुलेखा खातून, ताहिर अंसारी, मुसलिम अंसारी, जितेंद्र महतो, सावित्री देवी, जहीरुन निशा, पचमी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version