प्रत्येक माह के 10 तारीख तक वेतन भुगतान करें

रामगढ़. स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती के मौके पर बिहार फाउंड्री कॉलोनी में असंगठित मजदूरों की सभा आयोजन की गयी. सभा की अध्यक्षता भोला महतो व संचालन प्रभाष राय ने किया. सभा को संबोधित करते हुए एआइवाइएफ के राज्य सचिव सह मजदूर नेता महेंद्र पाठक ने कहा कि कारखाना प्रबंधन प्रत्येक माह के 10 तारीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:02 PM

रामगढ़. स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती के मौके पर बिहार फाउंड्री कॉलोनी में असंगठित मजदूरों की सभा आयोजन की गयी. सभा की अध्यक्षता भोला महतो व संचालन प्रभाष राय ने किया. सभा को संबोधित करते हुए एआइवाइएफ के राज्य सचिव सह मजदूर नेता महेंद्र पाठक ने कहा कि कारखाना प्रबंधन प्रत्येक माह के 10 तारीक तक मजदूरी का भुगतान करे तथा इएसआई, इपीएफ, न्यूनतम मजदूरी आदि का भुगतान करे. साथ ही कारखाना प्रबंधक को 10 सूत्री मांग पत्र दिया गया. इसके अलावा 20 जनरी को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. सभा को किसान सभा के राज्य सचिव मंगल सिंह ओहदार ने भी संबोधित किया. सभा में क्यूम मलिक, वीरू सिंह, बारिक अंसारी, गोपाल महतो, रामाशंकर सिंह, राजेश साव, सुबोध कश्यप, गंदौरी महली समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version