25 साल बाद मिली फिर से नौकरी
घाटोटांड़ : चोरी के एक मामले में 25 साल से सस्पेंड सीसीएलकर्मी बैजनाथ महतो को कोर्ट के आदेश पर सीसीएल प्रबंधन ने पुन: बहाल कर लिया है. इस मामले को लेकर झाविमो ने कई बार आंदोलन किया था. प्रबंधन ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया था. समय के संघर्ष के बाद बैजनाथ महतो के पक्ष […]
घाटोटांड़ : चोरी के एक मामले में 25 साल से सस्पेंड सीसीएलकर्मी बैजनाथ महतो को कोर्ट के आदेश पर सीसीएल प्रबंधन ने पुन: बहाल कर लिया है. इस मामले को लेकर झाविमो ने कई बार आंदोलन किया था.
प्रबंधन ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया था. समय के संघर्ष के बाद बैजनाथ महतो के पक्ष में फैसला आया. इस फैसले का स्वागत करते हुए झाविमो नेता प्रबंधन पर जल्द से जल्द नौकरी देने का दबाव बना रहे थे. 12 जनवरी को प्रबंधन ने श्री महतो को नौकरी पर बहाल किया.
इसके बाद झाविमो कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए श्री महतो को परियोजना कार्यालय में बधाई दी. बधाई देनेवालों में चंद्रनाथ भाई पटेल, दाहो महतो, नरेश मुंडा, राजू मुंडा, नारायण भुइंया, मंगर महतो, रवि कुमार, बालेश्वर महतो, भगत महतो, सुनील वास्के, सुखदेव महतो, विनोद महतो, भुनेश्वर महतो, उमेश कुमार, महादेव आदि शामिल थे