रामगढ़ : सदर अस्पताल के नये भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया.
मुख्य रूप से डीआइओ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, प्रभारी डीएस डॉ मुख्तार आलम, डॉ दिलीप कुमार, डब्लूएचओ के डॉ नसीम मौजूद थे. सेविकाओं को 18 से 20 जनवरी तक चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी गयी. बताया गया कि 18 जनवरी को बूथों पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी.
इसके बाद खुराक से वंचित बच्चों को 19- 20 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो की दो बूंद की खुराक दी जायेगी. मौके पर बीपीएम रश्मि सोनी मुंडा सहित प्रखंड की सैकड़ों सेविकाएं मौजूद थीं.
