अर्हता पूरी करनेवाले को दें पेंशन : डीसी

रामगढ़ : छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त अबु इमरान ने जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में बड़ी संख्या में पूरे जिला से आये लोगों ने अपनी समस्याओं व सरकारी कार्य में हो रही दिक्कतों को रखा. उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि जनता दरबार में बड़ी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:51 AM
रामगढ़ : छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त अबु इमरान ने जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में बड़ी संख्या में पूरे जिला से आये लोगों ने अपनी समस्याओं व सरकारी कार्य में हो रही दिक्कतों को रखा.
उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि जनता दरबार में बड़ी संख्या में वृद्धा, विधवा व नि:शक्त पेंशन के लिए लोगों ने आवेदन दिया है. साथ ही नवयुवकों द्वारा रोजगार के लिए भी आवेदन दिया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा रोजगार केवल मनरेगा में ही उपलब्ध कराया जा सकता है. साथ ही वृद्धा व अन्य पेंशन के लिये दिये गये आवेदन पर सभी अंचलों के अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 10 दिनों के अंदर सारी अर्हताओं को पूरा करनेवालों को पेंशन की स्वीकृति दें. स्वीकृति में देरी पर संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक व राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया जायेगा.
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 175 आवेदन जनता दरबार में आये हैं. जिन्हें संबंधित विभाग को एक सप्ताह के भीतर निष्पादित करने के निर्देश के साथ भेज दिया गया है. साथ ही उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि अब हर सप्ताह जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा.
जनता दरबार में एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी राजेश्वरी बी, एसी दिगेश्वर तिवारी, एसडीओ केके राजहंस, डीआरडीए निदेशक प्रदीप कुमार प्रसाद, सिविल सजर्न सुनील कुमार सिंह, डीइओ रतन कुमार सिंह समेत तमाम विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे.
बिजुलिया तालाब की जमीन की मापी का डीसी ने दिया निर्देश
जनता दरबार में लोगों द्वारा बिजुलिया तालाब के अतिक्रमण व तालाब में घरों के नालियों का पानी गिरा कर तालाब को प्रदूषित करने का मामला उठाया. लोगों ने कहा कि इससे बीमारी फैलने का खतरा है.
इस पर उपायुक्त ने एसडीओ, मुख्यालय डीएसपी, रामगढ़ सीओ को निर्देश दिया कि आप लोग अपने देख रेख में बिजुलिया तालाब की मापी दो अमीनों से करा अतिक्रमण मुक्त करें. साथ ही तालाब में घरों के नाली का पानी गिराने वालों पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई तत्काल की जाये.
10 वर्षो से पेंशन के लिए भटक रहे हैं शिक्षक
मारंगमरचा प्राथमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक रामलाल महतो विगत 10 वर्षो से पेंशन के लिए भटक रहे हैं. सोमवार को उन्होंने जनता दरबार में अपनी शिकायत उपायुक्त के समक्ष रखी, उन्होंने बताया कि 2005 में वे सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन आज तक उनका पेंशन प्रारंभ नहीं हो पाया है. इस पर उपायुक्त अबु इमरान ने कड़ा रुख अपनाते हुए डीएसइ कार्यालय से आये कर्मचारियों से इस संबंध में जानकारी मांगी. जानकारी नहीं मिलने पर शिक्षक से संबंधित सारी रिपोर्ट लेकर मंगलवार को अपने कार्यालय में आने को कहा.
विद्यालय में एक ही विषय के हैं सभी शिक्षक
उपायुक्त के जनता दरबार में कन्या उर्दू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितरपुर का मामला भी आया. बताया कि इस विद्यालय में जितने भी शिक्षक हैं. वे सभी एक ही विषय के है. पदस्थापित सारे शिक्षक उर्दू विषय के ही है. इससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. उपायुक्त ने डीइओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
बच्चे के इलाज के लिए निजी कंपनियों से करेंगे संपर्क
जनता दरबार में चितरपुर निवासी सुनील सिंह अपने बच्चे के इलाज के लिए गुहार लगायी. साथ ही बताया कि पूर्व में भी बच्चे का ऑपरेशन हो चुका है. उसकी माली हालात काफी खराब हो चुकी है. इस पर उपायुक्त ने सिविल सजर्न व कल्याण पदाधिकारी से सरकारी योजनाओं की जानकारी मांगी. बताया गया सामान्य वर्ग से आने की वजह से सुनील सिंह को सहायता नहीं की जा सकती है. इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को बच्चे के इलाज के लिए अपने तरफ से जिंदल व टाटा को पत्र भेजने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version