गंधोनियां मेला स्थल तक सड़क मरम्मत
घाटोटांड़.मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को गंधोनिया में लगने वाले मेले तक पहंुचने के लिए गोसी के ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर गोसी से मेला तक जर्जर सड़क की मरम्मत करायी. उक्त कच्ची सड़क में जगह जगह गड्डे व पत्थर थे. मेला को देखते हुए गोसी के ग्रामीणों ने चंदा कर सड़क […]
घाटोटांड़.मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को गंधोनिया में लगने वाले मेले तक पहंुचने के लिए गोसी के ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर गोसी से मेला तक जर्जर सड़क की मरम्मत करायी. उक्त कच्ची सड़क में जगह जगह गड्डे व पत्थर थे. मेला को देखते हुए गोसी के ग्रामीणों ने चंदा कर सड़क को ठीक कराया. सड़क मरम्मत कराने में मुख्य रूप से उप मुखिया वासुदेव महतो, रूप लाल महतो, सोहन महतो, बालेश्वर महतो, सुखदेव महतो, प्रेमचंद महतो आदि की भूमिका अहम रही.