रजरप्पा में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक
रजरप्पा.विश्व हिंदू परिषद की बैठक मंगलवार को रजरप्पा मंदिर में हुई. इसकी अध्यक्षता संयोजक संजय ने की. बैठक में मंदिर की विधि व्यवस्था एवं 15 जनवरी को लगने वाले मेले पर चर्चा हुई. इस दौरान मेला के दिन बड़ी वाहनों को बैरियर से पहले रोकने, मोटरसाइकिल को पार्किंग में लगाने, दामोदर – भैरवी संगम स्थल […]
रजरप्पा.विश्व हिंदू परिषद की बैठक मंगलवार को रजरप्पा मंदिर में हुई. इसकी अध्यक्षता संयोजक संजय ने की. बैठक में मंदिर की विधि व्यवस्था एवं 15 जनवरी को लगने वाले मेले पर चर्चा हुई. इस दौरान मेला के दिन बड़ी वाहनों को बैरियर से पहले रोकने, मोटरसाइकिल को पार्किंग में लगाने, दामोदर – भैरवी संगम स्थल में फोटोग्राफी नहीं करने व गर्म कुंड स्थल में नहीं जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर कृष्ण देव, अरविंद महतो, सावन मांझी, संदीप, विष्णु मांझी, राणा मांझी आदि शामिल थे.