बीपीएल कार्डधारियों को नहीं मिल रहा है राशन

डीसी से की गयी शिकायत रामगढ़. चितरपुर प्रखंड के बीपीएल कार्डधारियों को पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिये जाने की शिकायत कार्डधारियों ने उपायुक्त से की है. कार्डधारियों ने आवेदन में लिखा है कि कार्ड गुम हो जाने के कारण लगभग 10 वर्षों से उनलोगों को जन वितरण प्रणाली के दुकानदार नारायण महतो द्वारा राशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

डीसी से की गयी शिकायत रामगढ़. चितरपुर प्रखंड के बीपीएल कार्डधारियों को पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिये जाने की शिकायत कार्डधारियों ने उपायुक्त से की है. कार्डधारियों ने आवेदन में लिखा है कि कार्ड गुम हो जाने के कारण लगभग 10 वर्षों से उनलोगों को जन वितरण प्रणाली के दुकानदार नारायण महतो द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. दुकानदार द्वारा कहा जाता है कि आप लोगों का चावल हमें मिलता ही नहीं है. जब उनलोगों ने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से जानकारी ली, तो कहा गया कि राशन प्रत्येक महीने दुकानदार द्वारा उठाया जाता है. इस पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. आवेदन पर तिलेश्वर महतो, हिंगल मुंडा, अकल करमाली, वीरेंद्र करमाली, नरेश राम, मो गुलजार, मो हबीब, सीताराम मांझी, जोबी मांझी, महेश करमाली, मो लतीफ, बढ़न करमाली, कलावती देवी आदि के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version