बरका-सयाल क्षेत्र की क्रिकेट टीम आज होगी रवाना

13बीएचयू-10-टीम के साथ अधिकारी.जीएम ने दी शुभकामना.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र सीसीएल क्रिकेट टीम अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बुधवार को अरगड्डा क्षेत्र रवाना होगी. मंगलवार को बरका-सयाल क्षेत्र के जीएम आइसी मेहता ने टीम के लिए चयनित खिलाडि़यों से हिलव्यू स्टेडियम सयाल में मुलाकात की व उन्हें जीत के लिए शुभकामना दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:03 PM

13बीएचयू-10-टीम के साथ अधिकारी.जीएम ने दी शुभकामना.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र सीसीएल क्रिकेट टीम अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बुधवार को अरगड्डा क्षेत्र रवाना होगी. मंगलवार को बरका-सयाल क्षेत्र के जीएम आइसी मेहता ने टीम के लिए चयनित खिलाडि़यों से हिलव्यू स्टेडियम सयाल में मुलाकात की व उन्हें जीत के लिए शुभकामना दी. श्री मेहता ने कहा कि प्रक्षेत्र के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में जीत हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. मौके पर जीएम ने सभी खिलाडि़यों से परिचय लिया. जीत के प्रति हौसला बढ़ाया. बरका-सयाल टीम का पहला मैच 15 जनवरी को सीडब्ल्यूएस बरकाकाना के साथ होगा. मौके पर एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, टीम मैनेजर संजय कुमार, कप्तान वीरेंद्र पासवान, केदार राम, आर दास गुप्ता, संतोष कुमार, राजीव सिन्हा, नीरज भट्ट, बलराज फुलौडि़या, अजय कुमार, दशाराम हेंब्रम, सन्नी मांझी, जयदीप कुमार सिंह, दीपक, राजा करमाली, अनिल कुमार यादव, प्रबुद्ध सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version