गाय की सेवा करें और रोजगार पाये

फोटो फाइल : 13 चितरपुर डी गाय का वितरण करते अतिथिगोला.गोला प्रखंड क्षेत्र के हेसापोड़ा गांव में प्रयास संस्था ने गाय वितरण समारोह का आयोजन किया. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे ने 12 महिला समूह के बीच 24 गाय का वितरण किया. इसमें सुतरी में चार और हेसापोड़ा में आठ गायों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:03 PM

फोटो फाइल : 13 चितरपुर डी गाय का वितरण करते अतिथिगोला.गोला प्रखंड क्षेत्र के हेसापोड़ा गांव में प्रयास संस्था ने गाय वितरण समारोह का आयोजन किया. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे ने 12 महिला समूह के बीच 24 गाय का वितरण किया. इसमें सुतरी में चार और हेसापोड़ा में आठ गायों को दिया गया. श्री चौबे ने कहा कि गाय की सेवा करें और रोजगार पाये. मौके पर बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा, कृपाल कच्छप, सुभाष कुमार, किरण देवी, सुजती देवी, उमेश कुमार, जया, निधि आदि शामिल थे.