अनियमितता के विरोध करने पर पिटाई
रामगढ़. ग्राम पुंडी निवासी परमेश्वर महतो ने रामगढ़ के एसपी को आवेदन दिया है. आवेदन में परमेश्वर महतो ने पुंडी प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिंग के दौरान की जा रही अनियमितता के विरोध करने पर महेश महतो नामक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है. परमेश्वर महतो ने आवेदन में लिखा है कि महेश महतो […]
रामगढ़. ग्राम पुंडी निवासी परमेश्वर महतो ने रामगढ़ के एसपी को आवेदन दिया है. आवेदन में परमेश्वर महतो ने पुंडी प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिंग के दौरान की जा रही अनियमितता के विरोध करने पर महेश महतो नामक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है. परमेश्वर महतो ने आवेदन में लिखा है कि महेश महतो अपने ट्रक पर पे लोडर से स्टीम कोयला लोड करवा रहा था. जबकि उसका डीओ आरओएम कोयले का था. मना करने पर महेश महतो ने उसके साथ मारपीट की.