डीवीसी ने विद्युत कटौती का समय घटाया
रामगढ़. डीवीसी द्वारा अपने बकाया भुगतान के लिए छह घंटों की विद्युत कटौती की जा रही थी. इधर, विद्युत कटौती वापस लेने की मांग की जा रही थी. डीवीसी के बकाया भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. इसके मद्देनजर डीवीसी में विद्युत कटौती का समय कम कर दिया है. अब डीवीसी छह घंटे के […]
रामगढ़. डीवीसी द्वारा अपने बकाया भुगतान के लिए छह घंटों की विद्युत कटौती की जा रही थी. इधर, विद्युत कटौती वापस लेने की मांग की जा रही थी. डीवीसी के बकाया भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. इसके मद्देनजर डीवीसी में विद्युत कटौती का समय कम कर दिया है. अब डीवीसी छह घंटे के स्थान पर चार घंटे की ही विद्युत कटौती करेगा. डीवीसी सुबह 10.15 बजे से 12.15 बजे तक तथा संध्या में 7.15 बजे से रात के 9.15 बजे तक विद्युत कटौती करेगा.