पंजाबी हिंदू बिरादरी ने मनायी लोहड़ी

13 आर के – अग्नि की परिक्रमा करते पंजाबी हिंदू बिरादरी के लोग.बुजुर्गों ने दिया नव विवाहितों को आशीर्वादरामगढ़. पंजाबी हिंदू बिरादरी के तत्वावधान को मंगलवार की संध्या माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में सांझी लोहड़ी मनाया गया. शुरुआत लकड़ी जला कर अग्निदेव की पूजा कर बिरादरी के अध्यक्ष एससी बासुदेवा व महासचिव महेश मारवाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 PM

13 आर के – अग्नि की परिक्रमा करते पंजाबी हिंदू बिरादरी के लोग.बुजुर्गों ने दिया नव विवाहितों को आशीर्वादरामगढ़. पंजाबी हिंदू बिरादरी के तत्वावधान को मंगलवार की संध्या माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में सांझी लोहड़ी मनाया गया. शुरुआत लकड़ी जला कर अग्निदेव की पूजा कर बिरादरी के अध्यक्ष एससी बासुदेवा व महासचिव महेश मारवाह ने की. इसके बाद लोगों ने अग्नि में काला तिल, चूड़ा, मूंगफली डाल कर अग्निदेव की पूजा की. महेश मारवाह ने कहा कि सांझी लोहड़ी का अर्थ सामूहिक रूप से लोहड़ी मनाना होता है. बिरादरी के जिन परिवारों में कोई विवाह या शिशु का जन्म होता है. वे सभी सामूहिक रूप से मंदिर परिसर में लोहड़ी मनाते हैं. इसकी शुरुआत बिरादरी ने 16 वर्ष पूर्व की थी. लोहड़ी में इस बार बिरादरी के पांच परिवार मनोहर लाल मारवाह, नरेश चंद्र मारवाह, राजीव चड्ढा, सुभाष चंद्र कटारिया व राजेंद्र कुमार कपूर ने स्वेच्छा से आर्थिक योगदान दिया. कार्यक्रम में नव दंपतियों को समाज के बुजुर्गों ने माता वैष्णो देवी के प्रसाद के रूप में चुनरी, नारियल व 101 रुपये भेंट कर आशीर्वाद दिया. मौके पर एससी बासुदेवा, मंजीत साहनी, महेश मारवाह, मनोहर लाल मारवाह, सुभाष चंद्र मारवाह, रमण मेहरा, जेके शर्मा, हेमेंद्र सोंधी, विश्वनाथ अरोरा, राजेंद्र पाल मारवाह, सकत्तर लाल सिल्ली, नरेश चंद्र मारवाह, ओमकार मल्होत्रा, सुखदेश भनोट, सुरेंद्र सोबती, अशोक जैन, कमल बगडि़या, राजकुमार अग्रवाल, सरपंच साह समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version