गरीबों के बीच गरम कपड़े का वितरण
फोटो फाइल 14आर-ए गरम कपड़ों का वितरण करती मुखिया रामगढ़.संत मेरी चर्च, रामगढ़ के तत्वावधान में उरबा में गरीबों के बीच गरम कपड़े का वितरण किया गया. संत मेरी चर्च की पल्ली पुरोहित मारिया स्वामी, कलावती देवी, संत फ्रांसिस स्कूल की प्राचार्य सिस्टर प्रसन्ना, सिस्टर सेलिन व सिस्टर लुसिया ने गरीबों के बीच गरम कपड़े […]
फोटो फाइल 14आर-ए गरम कपड़ों का वितरण करती मुखिया रामगढ़.संत मेरी चर्च, रामगढ़ के तत्वावधान में उरबा में गरीबों के बीच गरम कपड़े का वितरण किया गया. संत मेरी चर्च की पल्ली पुरोहित मारिया स्वामी, कलावती देवी, संत फ्रांसिस स्कूल की प्राचार्य सिस्टर प्रसन्ना, सिस्टर सेलिन व सिस्टर लुसिया ने गरीबों के बीच गरम कपड़े का वितरण किया. मौके पर पल्ली पुरोहित मारिया स्वामी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहिए. आयोजन को सफल बनाने में भाई धन्य मसीह, प्रचारक किशोर हेमरोम आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.