कनौदा में सोहराय पर्व मनाया गया
बलसगरा. कनौदा में संताल समाज के लोगों ने तीन दिवसीय सोहराय पर्व मनाया. इस दौरान ग्रामीण मांदर की थाप पर नृत्य किये. मौके पर परमेश्वर हांसदा ने कहा कि ग्रामीण अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करते हैं. मौके पर निर्मला मुर्मू, बलू मांझी, अघनु मुर्मू, मथुरा मुर्मू, बबलू मुर्मू, […]
बलसगरा. कनौदा में संताल समाज के लोगों ने तीन दिवसीय सोहराय पर्व मनाया. इस दौरान ग्रामीण मांदर की थाप पर नृत्य किये. मौके पर परमेश्वर हांसदा ने कहा कि ग्रामीण अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करते हैं. मौके पर निर्मला मुर्मू, बलू मांझी, अघनु मुर्मू, मथुरा मुर्मू, बबलू मुर्मू, वंशी मुर्मू, सोहन हांसदा, पच्चू हांसदा, मुन्ना मुर्मू, धनेश्वर महतो, भैरो महतो आदि उपस्थित थे.