बजरंग दल ने संदिग्धों पर पैनी नजर रखने की मांग की

रामगढ़ : बजरंग दल के नगर संयोजक दीपक मिश्र ने कहा है कि वर्धमान विस्फोट का तार चितरपुर (रामगढ़) से जुड़ गया है. इससे पूर्व भी बोध गया, गांधी मैदान (पटना) विस्फोट का तार चितरपुर से जुड़ा है. यह गंभीर चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में रोज नये खुलासे से जिला पुलिस-प्रशासनपरेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:48 AM
रामगढ़ : बजरंग दल के नगर संयोजक दीपक मिश्र ने कहा है कि वर्धमान विस्फोट का तार चितरपुर (रामगढ़) से जुड़ गया है. इससे पूर्व भी बोध गया, गांधी मैदान (पटना) विस्फोट का तार चितरपुर से जुड़ा है.
यह गंभीर चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में रोज नये खुलासे से जिला पुलिस-प्रशासनपरेशान है. उन्होंने प्रशासन से रजरप्पा मंदिर की सुरक्षा, होटल सहित जिला में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी रखने की मांग की है. मांग करनेवालों में दल के सुजीत सोनकर, मुकेश यादव, श्यामसुंदर यादव, वेदप्रकाश शर्मा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version