Loading election data...

रामगढ़ में बनेगा मिनी स्टेडियम : शिबू सोरेन

सांसद शिबू सोरेन ने किया एलान रामगढ़ : खिलाड़ियों की प्रतिभा और उत्साह देखते हुए दुमका सांसद शिबू सोरेन रामगढ़ के कुशमाहा बदरा मैदान में कहा कि रामगढ़ में मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा. सांसद श्री सोरेन ने नववर्ष तथा सोहराय पर्व के उपलक्ष्य पर कुशमाहा मैदान में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:58 AM

सांसद शिबू सोरेन ने किया एलान

रामगढ़ : खिलाड़ियों की प्रतिभा और उत्साह देखते हुए दुमका सांसद शिबू सोरेन रामगढ़ के कुशमाहा बदरा मैदान में कहा कि रामगढ़ में मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा.

सांसद श्री सोरेन ने नववर्ष तथा सोहराय पर्व के उपलक्ष्य पर कुशमाहा मैदान में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में यह घोषणा की. श्री सोरेन ने फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता गंगवारा की फुटबॉल टीम तथा उपविजेता रही कवासी साधुडीह की फुटबॉल टीम के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस हौसले की आवश्यकता है, जो मिनी स्टेडियम से पूरा हो जायेगा. वहीं कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस पर आने के लिए आमंत्रित किया.

इस मौके पर जागरण समिति कुशमाहा बदरा मैदान में पुरुष वर्ग व महिला वर्ग के लिए तीरंदाजी, ऊंची व लंबी कूद, 400 मीटर दौड़, साइकिल रेस, घड़ा रेस, गुब्बारा फोड़, म्यूजिकल चेयर, गुल्ली चम्मच रेस, सुई-धागा रेस, बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़, जलेबी रेस, गणित रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी. मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, तारिणी मंडल, नंदन किशोर साह, प्रमुख शिवलाल मरांडी, पटवारी सोरेन, नंदलाल राउत, मनु साह, नेपाली मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version