11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों के बीच सामग्री वितरित

चितरपुर प्रखंड के बड़कीपोना में सखीचंद राम दांगी के जन वितरण प्रणाली की दुकान में धोती, साड़ी व लुंगी वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा व मुखिया अरविंद सिंह उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों ने सोना -सोबरन योजना के तहत 298 लाभुकों […]

चितरपुर प्रखंड के बड़कीपोना में सखीचंद राम दांगी के जन वितरण प्रणाली की दुकान में धोती, साड़ी व लुंगी वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा व मुखिया अरविंद सिंह उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों ने सोना -सोबरन योजना के तहत 298 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया. मुख्य अतिथि अमृतलाल मुंडा ने कहा कि इस योजना के तहत दस-दस रुपये में लाभुकों को धोती, साड़ी व लुंगी दी जा रही है. मौके पर शांतनु राम दांगी, नंदकिशोर दांगी, धर्मदेव महतो, मोहन मुंडा, मुकेश प्रसाद, सूर्यनाथ महतो, निर्मल कुमार, कौशल्या देवी, धर्मनाथ महतो, अशोक कुमार रविदास, ओमप्रकाश कुमार आदि शामिल थे.

सुकरीगढ़ा में भी दी गयी धोती-साड़ी व लुंगी :
रजरप्पा विकास संघ एवं कंचन प्रसाद वर्मा के जन वितरण प्रणाली की दुकान सुकरीगढ़ लारी में भी लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी दी गयी. रजरप्पा विकास संघ को 75 व कंचन के जविप्र की दुकान में 175 लोगों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी दी गयी. मौके पर आशा देवी झा, राजेश महतो, कुंती देवी, मनोज कुमार झा, बेचन महतो, निर्मल महतो, लखन साव, नागेंद्र प्रसाद, अघनु महतो, गंगाराम महतो, गणेश स्वर्णकार, अर्जुन कुमार वर्मा आदि शामिल थे.
भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड की चैनगड़ा पंचायत में द्वारिका प्रसाद के जनवितरण प्रणाली की दुकान से 95 लोगों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख फोचवा देवी, मुखिया धनिया देवी व उप मुखिया बालेश्वर करमाली मौजूद थे. मुखिया धनिया देवी ने कहा कि सरकार की यह योजना काफी अच्छी है. बीपीएल व अंत्योदय लाभुकों के बीच इसका वितरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसी तरह की और योजनाओं को शुरू करना चाहिए. दुकान के संचालक द्वारिका प्रसाद ने कहा कि मंगलवार से वितरण का काम शुरू किया गया है. सभी लाभुकों को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर गुड़कु, चरका भुइयां, जीतू भुइयां, राजेश उरांव, मंगरा उरांव, सीताराम तुरी, देवनाथ महतो, जीतनी देवी, लाखो देवी, दर्शन, बालकिशुन रजक, यदुनाथ, मथुरा तुरी, ललकू तुरी, बालेश्वर उरांव, संजीवन प्रसाद, बैजू महतो, प्रकाश महली, महेश रजक, बुधन रजक आदि उपस्थित थे.
पतरातू. पतरातू क्षेत्र के कई जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर चयनित लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती, साड़ी, लुंगी वितरण योजना के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया. प्रखंड के जयनगर में डीलर मो असलम अंसारी की दुकान पर मुखिया राजाराम प्रजापति द्वारा 113 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया. इसके अलावा तालाटांड़ के बरतुआ स्थित डीलर सीमा देवी की दुकान पर 129 लाभुकों के बीच समेत न्यू मार्केट पीटीपीएस स्थित डीलर विरेश कुमार शर्मा की दुकान पर 42 लाभुकों के बीच मुखिया सीताराम महतो द्वारा लाभुकों को साड़ी, धोती व लुंगी दी गयी.
इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर पंसस चोहन महतो, नागेश्वर महतो, गोपाल महतो, विगन मुंडा, मिनी देवी, बोधनाथ महतो, रति महतो, रामेश्वर भुईयां, चरका पाहन, मो इस्लाम अंसारी, असलम अंसारी, राकेश कुमार, अजरूद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद, बिजली देवी,अर्जुन मंडा, मान सिंह, बंधनी देवी आदि उपस्थित थे.
गिद्दी (हजारीबाग). हेसालौंग पंचायत के रामलखन प्रसाद, दिलीप कुमार, कृष्णकांत साहू के जनवितरण प्रणाली की दुकान में सैकड़ों लाभुकों के बीच मुखिया पूनम देवी व पंसस मेनका देवी ने धोती-साड़ी व लुंगी का विरतण किया. मुखिया पूनम देवी व पंसस मेनका देवी ने बताया कि सोना सोबरन योजना के तहत इसका वितरण किया जा रहा है.
रामलखन प्रसाद के दुकान में 384, दिलीप कुमार के दुकान में 245 व कृष्णकांत साहू के दुकान में 160 लाभुकों को धोती-साड़ी व लुंगी दी गयी. दुकानदारों ने बताया कि एक लाभुक को साड़ी के साथ-साथ धोती या लुंगी दिया गया है. इस मौके पर वार्ड सदस्य शर्मिली देवी, छोटन राम, कौलेश्वर राम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. उधर कुर्रा के बेलवातरी टोला में उपमुखिया कमलनाथ महतो ने 118 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया. इस मौके पर झारखंड महिला विकास संघ की सरिता देवी, गंधारी देवी, अंजू देवी आदि उपस्थित थे. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड के दर्जनों पीडीएस दुकानदारों को हजारों साड़ी, धोती व लुंगी वितरण करने के लिए दिया गया.
बलसगरा. सोना सोबरन धोती -साड़ी व लुंगी योजना के तहत मंगलवार को रबोध पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शिवनारायण मांझी व उमेश करमाली की दुकान में धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया. इसका वितरण पंचायत के मुखिया अघनु मांझी व पंसस पुरुषोत्तम करमाली, उपमुखिया धनेश्वर महतो ने किया. धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण शिव नारायण मांझी की दुकान के 241 लाभुकों व उमेश करमाली की दुकान के 190 लाभुकों के बीच किया गया. मौके पर त्रिवेणी सिंह, गोपी गंझू, सेठी सिंह, सुखलाल मांझी, पार्वती, शांति, रामदेव मांझी, जुहारी गंझू आदि उपस्थित थे.
रामगढ़. कोठार पंचायत भवन में मंगलवार को पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार संजीत साव, नागेश्वर महतो, डालचंद महतो, सरोज महिला मंडल व खुशबू महिला मंडल के लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया. पंचायत के मुखिया दिनेश मुंडा ने बीपीएल, अंत्योदय, अतिरिक्त बीपीएल कार्ड धारियों को वस्त्रों का वितरण किया. मौके पर नरेश महतो, कामेश्वर महतो, बालदेव महतो, महेश चौधरी, नरेश रविदास, मंटू साव, आर मुंडा, महेश रविदास, भुनेश्वर मुंडा, गणेश महतो, पारसनाथ महतो, अशोक राम, रमण महतो, रामजी राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें