त्रविस्थापितों के साथ बैठक में शांति व्यवस्था पर सहमति

उरीमारी. रविवार रात को न्यू बिरसा परियोजना में 1.20 करोड़ की पोकलेन मशीन जलाये जाने के मामले को लेकर उरीमारी पुलिस का छापामारी अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. थाना प्रभारी आरएन ठाकुर के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए सोमवार रात व मंगलवार को दिन भर छापामारी अभियान चलाया गया. कई लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 3:27 AM

उरीमारी. रविवार रात को न्यू बिरसा परियोजना में 1.20 करोड़ की पोकलेन मशीन जलाये जाने के मामले को लेकर उरीमारी पुलिस का छापामारी अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. थाना प्रभारी आरएन ठाकुर के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए सोमवार रात व मंगलवार को दिन भर छापामारी अभियान चलाया गया. कई लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले के दोषियों को पकड़ कर कानून के हवाले किया जायेगा. इधर, मंगलवार को शाम में थाना परिसर में पोटंगा क्षेत्र के विस्थापितों व आदिवासी छात्र संघ के समर्थकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में आपस में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर सहमति बनी.

थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से पोकलेन मशीन जलाने वाले अपराधियों को पकड़ने में सहयोग करने को कहा. कहा कि मशीन जलाने वाले असली आरोपी को पकड़ने के लिए विस्थापित ग्रामीण सहयोग करें. बैठक में आउटसोर्सिंग कंपनी के अभय जैन, आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष छोटेलाल करमाली, दसई किस्कू, तुलसी करमाली, विस्थापितों की ओर से जीतन मुंडा, सूरज बेसरा, संजय करमाली आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version