गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी परियोजना की चालू खदान के हाइवाल (ऊपरी हिस्से) में दरार आ गयी है. ऑपरेटरों ने इसके नीचे काम करने से इनकार कर दिया. इससे कुछ घंटे तक परियोजना में उत्पादन कार्य बाधित रहा.
ऑपरेटरों की शिकायत पर कोलियरी प्रबंधन सेफ जोन में मशीनों को ले गया है और कोयले का उत्पादन कार्य कराया जा रहा है.
ऑपरेटरों का कहना है कि इसके नीचे उत्पादन कार्य करने से कभी भी हादसा हो सकता है. जानकारी के अनुसार, गिद्दी परियोजना के तीन नंबर खदान में कोयले का उत्पादन कार्य चल रहा है. कुछ ऑपरेटरों की नजर रात में ही खदान के ऊपरी हिस्से में आयी दरार पर पड़ी थी. ऑपरेटरों ने इसकी शिकायत कोलियरी प्रबंधन से की. प्रबंधन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ कदम उठाया है.
गिद्दी कोलियरी के मैनेजर ने कहा कि सेफ जोन में कोयले का उत्पादन कार्य चल रहा है. कार्य बाधित नहीं है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रबंधन हर कदम उठा रहा है. ऑपरेटर रामरतन यादव, डोमन राणा, दलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अफजल, जयगोविंद सिंह व रवींद्र ने कहा कि दरार पड़े हिस्सों के नीचे काम करना जोखिम है. यहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती है.