दुर्घटना में घायल दो छात्रों का निधन, शोक
मुंडा ढाबा के समीप दुर्घटना में घायल हो गये थे नयानगर (बरकाकाना) : बुधवार की रात बरकाकाना मेन रोड स्थित मुंडा ढाबा के समीप दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन है. जानकारी के अनुसार, चैनगड़ा निवासी छात्र राजकिशोर महतो व बरकाकाना रेलवे निवासी छात्र अभिषेक सिन्हा मोटरसाइकिल […]
मुंडा ढाबा के समीप दुर्घटना में घायल हो गये थे
नयानगर (बरकाकाना) : बुधवार की रात बरकाकाना मेन रोड स्थित मुंडा ढाबा के समीप दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन है.
जानकारी के अनुसार, चैनगड़ा निवासी छात्र राजकिशोर महतो व बरकाकाना रेलवे निवासी छात्र अभिषेक सिन्हा मोटरसाइकिल (जेएच02-2836) से नयानगर आ रहे थे. तभी उक्त स्थल पर पहले से खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.
स्थानीय लोगों ने दोनों को सीसीएल अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने राजकिशोर को मृत घोषित कर दिया. जबकि अभिषेक को रिम्स रेफर कर दिया गया.
रिम्स ले जाने के दौरान अभिषेक की भी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह राजकिशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. जबकि अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम रिम्स में ही किया गया. गुरुवार की दोपहर अभिषेक का शव रेलवे कॉलोनी स्थित आवास पहुंचते ही परिजन रोने लगे. पूरा माहौल गमगीन हो गया. अभिषेक केंद्रीय विद्यालय में 10 वीं कक्षा का छात्र था. माता-पिता का इकलौता पुत्र था.